अखिल भारतीय बलाई महासंघ के माध्यम से समाज को मजबूत करे – सुरेंद्र पंवार

सनावद– अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के निर्दशानुसार खरगोन जिले के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पंवार संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव गांव जाकर कार्यकर्ता जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

वहीं आज सनावद मोरघड़ी कालोनी में मासिक संगोष्ठी रखी गई थी। जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारा बताया जा रहा है कि जहां-जहां अन्याय होगा वहां वहां अखिल भारतीय बलाई महासंघ पूरी ताकत से अन्याय के खिलाफ लडेगी ओर दबे कुचले समाज को नई दिशा देकर हर समय समाज को साथ देगी।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष आकाश शिंदे, तहसील अध्यक्ष संतोष हिरवे,नगर संयोजक सुरेश सावले, रोहित कनाडे,राकेश सावले सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment