अपने एक साल के कार्यकाल में उल्लेखनीय छाप छोड़ी है कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एक साल बेमिसाल Ratlam news

रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट✒️✒️

रतलाम – कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी का 17 मई को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस अवधि में अपने सहज, सरल व्यवहार एवं कार्य कुशलता से कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम जिले के नागरिकों के मन मस्तिष्क में अपनी एक उल्लेखनीय छाप छोड़ी है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के कार्य करने का एक विशेष अंदाज है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है। गहरी संवेदनशीलता के साथ वे एक गरीब आदमी की समस्या के समाधान के लिए तत्परता से उठ खड़े होते है।

                 advertisement

इसी संवेदनशीलता से कलेक्टर ने जिले की जनसुनवाई को एक अलग पहचान दिला दी है, जहां अपनी समस्या लेकर आने वाला आम आदमी आश्वस्त रहता है कि उसकी समस्या का निराकरण अवश्य होगा। कोई नहीं भूल सकता जब रतलाम जवाहर नगर निवासी बालिका साधना शर्मा जब अपनी दादी के साथ स्कूल फीस का दुखडा लेकर आई थी जिस कारण स्कूल ने उसे निकाल दिया था। उसका दर्द सुनकर कलेक्टर उसके साथ फौरन उसके स्कूल पहुंचे और समस्या का निदान किया। इसी तरह फीस की समस्या को लेकर सुभाष नगर का बालक अनवर जब कलेक्टर के पास आया तो उसकी समस्या के निदान के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को उसके स्कूल भेज दिया। जनसुनवाई में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं जिनमें कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की संवेदनशीलता झलकती है।

सीएम हेल्पलाइन में जिला हमेशा टॉप फाइव में

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक दक्षता के कारण रतलाम जिला मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में विगत एक वर्ष से लगातार ए ग्रेड प्राप्त कर रहा है। इस अवधि में जिला मध्यप्रदेश के टॉप 5 जिलों में लगातार सम्मिलित रहा है।

राजस्व प्रकरणों का निराकरण में जिला प्रदेश में चौथी रैंक पर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों के कार्यों पर की जा रही सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरुप जिले के राजस्व न्यायालयों में संधारित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिले का प्रदेश में चौथा स्थान है। इसी तरह स्वामित्व योजना मे 1 साल में 665 ग्रामों के लक्ष्य के विरुद्ध 559 ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना में 2142 पट्टों का वितरण प्रथम चरण में किया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में जिला प्रथम स्थान पर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स को छोटे-मोटे काम धंधे के लिए 20 हजार रुपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने की योजना में रतलाम जिला पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। यह उपलब्धि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की सघन मानिटरिंग के फलस्वरुप प्राप्त की गई। विगत वित्तीय वर्ष में जिले में 2792 स्ट्रीट वेंडर्स को 20-20 हजार रुपए बगैर ब्याज के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक थे।

कॉलोनाइजर्स से वसूली 5 करोड़ से अधिक राशि

रतलाम जिले के नगर निगम को छोड़कर शेष नगरीय निकायों में लाइसेंसधारी कॉलोनाइजरों से विकास अनुमति शुल्क जारी करने के रूप में 5 करोड 11 लाख रुपए वसूला गया जो कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की सख्ती के कारण एक वर्ष में संभव हुआ।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिला द्वितीय स्थान पर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरुप जिले ने विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिले में योजना अंतर्गत 1470 हितग्राहियों को लगभग 90 करोड़ रुपये के ऋण स्वरोजगार एवं उद्यम हेतु उपलब्ध कराए गए।

231 जिला बदर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति स्थापना के तहत उल्लेखनीय रूप से कार्रवाई की जाकर 231 आरोपियों को जिला बदर किया गया है जिससे असामाजिक तत्वों, अपराधिक तत्वों में कानून का भय स्थापित हुआ है। इसी कड़ी में 4 आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल भेजा गया है।

हितग्राहीमूलक योजनाओं में 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 44 करोड़ का लाभ

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में वर्ष 2022-23 के दौरान शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 44 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करवाया जाकर विशेष उपलब्धि हासिल की गई है।

बडी मात्रा में भूमाफिया से भूमि मुक्त कराई

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में विगत एक वर्ष में जिले में लगभग 59 एकड शासकीय कृषि भूमि मुक्त कराई गई है, जिसकी कीमत 1 अरब 11 करोड 17 लाख रुपए है। इसी तरह 6 एकड आवासीय भूमि मुक्त कराई गई है जिसकी कीमत 30 करोड रुपए है। इसके अलावा अवैध रुप से निर्मित किए गए 63 निर्माण तोडे गए जिनकी कीमत 8 करोड से अधिक है।

2 thoughts on “अपने एक साल के कार्यकाल में उल्लेखनीय छाप छोड़ी है कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एक साल बेमिसाल Ratlam news”

  1. Good day

    I wanted to reach out and let you know about our new dog harness. It’s really easy to put on and take off – in just 2 seconds – and it’s personalized for each dog.
    Plus, we offer a lifetime warranty so you can be sure your pet is always safe and stylish.

    We’ve had a lot of success with it so far and I think your dog would love it.

    Get yours today with 50% OFF: https://caredogbest.shop

    FREE Shipping – TODAY ONLY!

    Best,

    Tangela

    Reply

Leave a Comment