लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) एक नई तकनीक लेकर आया है। दरअसल कंपनी ने अब लोगों की जरूरत के हिसाब से किचन में इस्तेमाल होने वाला शानदार Solar Stove पेश किया है। आपको बता दें कि यह चूल्हा घर के बाहर लगे पैनल से सोलर एनर्जी स्टोर करके चलता है।
इसकी मदद से लोग घर के अंदर बैठकर दिन में तीन बार मुफ्त खाना बना सकते हैं. इस चूल्हे को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, इस चूल्हे को किचन में रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस चूल्हे में रख-रखाव से लेकर लागत तक किसी भी तरह का खर्च नहीं आता है
और साथ ही यह पारंपरिक ईंधन के विकल्प का एक अच्छा स्रोत है। आपको बता दें कि बुधवार को हरदीप पुरी ने अपने सरकारी आवास पर इसी सोलर स्टोव पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें इस चूल्हे पर बना खाना परोसा गया.
इस Solar Stove का नाम क्या है?
इस चूल्हे के नाम के बारे में IOC के निदेशक (R&D) SSV रामकुमार ने बताया कि इस बेहतरीन चूल्हे का नाम सूर्य नूतन रखा गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह स्टोव बाकी सोलर कुकर से बिल्कुल अलग है। बताया जा रहा है कि सूर्य नूतन को फरीदाबाद में,
IOC के अनुसंधान एवं विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। जिसे छत पर लगे पीवी पैनल की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। रात में खाना पकाने के लिए, सौर प्लेट पहले से ही सौर ऊर्जा को थर्मल बैटरी में संग्रहीत करती है।
सौर चूल्हे की कीमत
सूर्या नूतन को फिलहाल शुरुआती मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। इसका बिजनेस मॉडल अभी बाजार में नहीं आया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस Solar Stove को देशभर में करीब 60 जगहों पर इस्तेमाल के लिए पेश किया जाएगा। अगर चूल्हे के फीचर्स की बात करें, तो यह स्टोव आराम से 10 साल तक चल सकता है।
इस चूल्हे को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष सब्सिडी भी दी जाएगी। ताकि हर कोई इस सुविधा का लाभ उठा सके। कंपनी के मुताबिक सूर्य नूतन (Solar Stove) की कीमत 18 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक हो सकती है। देखा जाए तो आप इस Solar Stove को एलपीजी गैस सिलेंडर पर अब जितना खर्च करते हैं, उससे कम में चला पाएंगे।