अवैध उत्खनन मामले में वन विभाग द्वारा पोकलेन मशीन जप्त की।

अवैध उत्खनन मामले में वन विभाग द्वारा पोकलेन मशीन की गई जप्त

Guna News –sunil malviya कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., वनमण्डाधिकारी गुना श्री हेमन्त कुमार रायकवार के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी श्री सर्वेश सोनवानी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र गुना दक्षिण के अंतर्गत सह परिक्षेत्र बजरंगढ की बीट गेडाबर्रा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक आर.एफ. 125 में दिनांक 12.11.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वनस्‍टाफ द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। पूरी रात लगातर 12 घण्टे चली कार्यवाही में अवैध उत्खनन करने के अपराध में संलिप्त एक पोकलेन मशीन जप्त की गयी। पोकलेन मशीन द्वारा मौका स्थल पर वन भूमि पर एक गड्डा खुदा हुआ पाया गया। गड्डे के पास ही पोकलेन मशीन की चेन के निशान जमीन पर उभरे हुये पाये गये, जिसकी निशानदेही के आधार पर पोकलेन मशीन मिली। आरोपी मशीन को पेडो़ के पीछे छुपाकर अंधेरा का फायदा लेकर मौका स्थल से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) (छ) (ज), धारा 52 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त पोकलेन मशीन को थाना बजरंगढ़ में रखा गया।

 सम्पूर्ण कार्यवाही में विशेष रूप से सर्व श्री सर्वेश सोनवानी उप उनमण्डलाधिकारी गुना, विवेक चौधरी परिक्षेत्राधिकारी गुना दक्षिण, बाबूलाल धाकड वनपाल, हर्ष गौतम वनपाल, नन्दकिशोर शर्मा, रविन्द्र रघुवंशी, प्रगोद सिंह तोमर, इमरान मियां, कमलेश लोधा, देवेन्द्र गौर, अभिषेक ओझा, संतोष सोपरा, मनोज कुमार चौहान, रामनारायण लोधा, प्रमोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र राणा, प्रहलाद शर्मा, नानू शर्मा, रवि रघुवंशी वनरक्षक सहित अन्य स्टाफ सहरानीय योगदान रहा।

Leave a Comment