07.50 लाख रुपये की मदिरा व मारूति अल्टो वाहन जब्त
जिला संवादाता करण चरोले✒️✒️
खरगोन – आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मदिरा के अवैध रूप से विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाने के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा निर्देशन में 04 अप्रैल को आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत्त बड़वाह के बेड़िया कानापुर रोड भादुड फाटे पर छापामार कार्यवाही कर मारूति वाहन सहित कुल 07 लाख 50 हजार रुपए की मदिरा जब्त की गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखबीर से मदिरा के अवैध परिवहन संबंधी सूचना प्राप्त होने पर आबकारी उड़न दस्ता प्रभारी श्री सजेंद्र मोरी के नेतृत्व मंे श्री नितेश रावत (उप यंत्री) दल के साथ संयुक्त रूप से आबकारी उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय, श्री रविशंकर पुरोहित के साथ बड़वाह में घटनास्थल बेड़िया कानापुर रोड भादुड फाटे पर वाहनों की जांच कर यह कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में आरोपी जयपाल व हीरालाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी नौगांव थाना बेड़िया के कब्जे वाले वाहन मारुति अल्टो क्रमांक एमपी-09-सीबी-4324 से 550 पाव नग (11 पेटी) देशी मदिरा प्लेन के, 100 पाव नग 2 पेटी देशी मदिरा मसाला, 168 पावर 100 कैन बियर 7 पेटी कुल 20 पेटियों में (201) बल्क ली. मदिरा बरामद की गई है। कार्यवाही में जब्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये है। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस प्रकरण में वृत्त उपनिरीक्षक सनावद श्री ओमप्रकाश मालवीय द्वारा विवेचना की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में मदिरा के स्त्रोत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। सबूत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध भी नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही मंे वृत्त सनावद, बड़वाह का स्टाफ एवं खरगोन का आबकारी बल उपस्थित रहा।