अवैध रेत कारोबार पर कार्रवाई 1 पोकलेन 3 ट्रैक्टर ट्राली जप्त । Badwani news

बड़वानी 31 मई 2023/जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के निर्देशन में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम तलवाड़ा डंग में अवैध रेत परिवहन करते हुए 01 पोकलेन मशीन, 3 ट्रैक्टर ट्राली मुरूम को परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर पोकलेन मशीन को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी की सुरक्षा में खड़ा करवाया है। तथा 03 ट्रैक्टर ट्राली को अंजड़ थाने की सुरक्षा में खड़ा करवाया है।

जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध उत्खन्न एवं परिवहन में संलग्न वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी है कि खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अतः शासकीय कोष में रायल्टी जमाकर शासन के निर्देशानुसार खनिज का परिवहन करे।

# Badwani news

#sunil malviya

 

Leave a Comment