अवैध हथियार तस्करी मामले मैं करही पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

खरगोन से करण चरोले की रिपोर्ट

खरगोन पुलिस ने अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाले 02 आरोपी किए गिरफ्तार

 

04 देशी पिस्टल और 05 जिंदा कारतूस जप्त, मश्रुके की कीमत करीब 1,26,510 रूपये

खरगोन 16 अक्टूबर 2022। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार का परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समस्त थानों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना करही द्वारा अवैध हथियार का परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

 

गत दिवस शनिवार को थाना करही को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति शाइन गाड़ी से बडवाह-मंडलेश्वर मार्ग पर मंडलेश्वर तरफ से आ रहे है जिनके पास अवैध पिस्टल है। तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति शाइन गाड़ी पर मंडलेश्वर तरफ से आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया।

04 देशी पिस्टल और 05 जिंदा कारतूस जप्त, मश्रुके की कीमत करीब 1,26,510 रूपये

पुलिस टीम द्वारा दोनों की तलाशी लेते दोनों के कब्जे से 04 पिस्टल व 05 कारतूस जप्त किए। उनसे पिस्टल व कारतूस को रखने के संबंध में लायसेंस मांगा गया लेकिन उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। दोनों आरोपी घनश्याम पिता बलिराम चौहान उम्र 33 साल निवासी ग्राम देवलदी थाना हरसूद जिला खण्डवा और नत्थु पिता जेता चौहान जाति बंजारा उम्र 40 साल निवासी ग्राम देवलदी थाना हरसूद जिला खण्डवा को गिरफ्तार कर थाना करही में उनके विरूद्ध 25(1) (अं), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन मे समस्त थाना स्टाफ करही का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment