संवाददाता करण चरोले
सनावद समीप ग्राम जूनापानी
असम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा की शासकीय विद्यालय में बच्चों को कापियां और डस्टबिन वितरित की गई। जिसमें असम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल भालसे के शुभ हाथों से बच्चों को कापियां और डस्टबिन बाटी गई।
इस अवसर पर गांव के सरपंच महोदय रमेश अंजना द्वारा सोसाइटी के समस्त गणमान्य अतिथियों को नाश्ते करवाया गया। इस मौके पर गोवर्धन रामकरण योगेंद्र रोहन आशिक सहित अन्य ग्रामवासी मोजूद रहे।
Post Views: 402