Indore news:- sunil malviya
आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेशाध्यक्ष और सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मप्र के विधानसभा चुनाव में आप किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, वह प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टिकट देने के लिए प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी सर्वे कर रही है और जून तक तो हम पहली लिस्ट भी जारी कर देंगे। बाकी भी प्रत्याशियों के नाम हम चुनाव से पहले ही जारी कर देंगे। हमारा संगठन लगभग बन चुका है, अप्रैल तक पूरी नियुक्तियां हो जाएंगी।
आप पार्टी नेता शुभम् बिल्लौरे बताया आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल अपने प्रदेश व्यापी दौरे पर है
मप्र में दिल्ली मॉडल पर ही लड़ेंगे चुनाव
मप्र में चुनाव के एजेंडे को लेकर कहा कि हम दिल्ली के मॉडल पर ही चुनाव ल़डेंगे। जिस तरह से वहां शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सेक्टर पर काम हुआ है, जिस तरह से पंजाब में हमारी सरकार काम कर रही है, उसी तरह उन सभी एजेंडे को लेकर हम मप्र में चुनाव लड़ेंगे। मप्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाएंगे। लाडली बहना योजना पर अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, और सीएम सिर्फ घोषणाएं पर घोषणाएं कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उन्होंने इंदौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर में पार्टी सभी विधानसभाओं पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
यह भी बोलीं अग्रवाल
भोपाल में सतपुड़ा भवन मे आग को लेकर रानी अग्रवाल ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस सरकार की रवानगी जोड़ते हुए कहा कि सतपुड़ा भवन में लगी आग, सरकार जाने के बाद जांच से अपने पापों को छुपाने के लिए सजीशन आगजनी की गई है, लोकायुक्त एवं इवोडब्ल्यू प्रकरणों की फाइलों की इस आगजनी मैं जलने से स्पष्ट होता है कि अपनी हार से घबराकर चुनाव से पहले आग में अपने घपले घोटालों घोटालों के दस्तावेज जलाकर जांच से बचने का प्रयास है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव राधेश्याम धीमान, प्रवक्ता शशिकांत बिरथरिया, प्रकाश सोनी शुभम बिल्लौरे, सह सचिव अक्षय जैन, रोहित गुप्ता, सचिन मालवीय, दीपाली सिंह गौड़ दीपिका सिंह, टीना पुणेकर आदि उपस्थित हुए
#Singrauli
#mayor