



इंदौर – कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज गुरूवार को नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में आबकारी की सयुंक्त टीम के द्वारा इंदौर जिले के महू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में बंजारी, भोंदिया तालाब, भाटखेड़ी में छापेमार कार्रवाई की गई । कार्यवाही में लगभग 110 लीटर हाथ मदिरा एवं 1500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक श्री सुनील मालवीय, श्री मनीष राठौर, श्री निलेश नेमा, श्री सोनाली बेंजामिन, श्री राकेश मंडलोई द्वारा की गई। जप्त मदिरा एवं सामग्री का मूल्य लगभग एक लाख 72 हजार रूपये है ।