आबकारी विभाग ने की कार्यवाही ढाबो ओर होटलों पर दी दबिश
9700 रुपए की अवैध मदिरा जब्त
जिला संवादाता करण चरोले ✒️✒️
खरगोन– कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्माके निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 07 मार्च को वृत्त महेश्वर के आबकारी दल ने कार्यवाही की है। यह कार्यवाही महेश्वर व मंडलेश्वर नगर में संचालित होटल व ढाबों पर सघन तलाशी मुहिम चलायी गयी। कार्यवाही में भगवती ढाबा, इंडियन हेरिटेज होटल, मिडनाईट होटल, जय जलदेव ढाबा, रॉयल रेजिडेंसी होटल, महाकाली ढाबा तथा मंडलेश्वर में पतंजलि स्टोर्स, वैष्णवी एवरफ्रेश, भगवती ढाबा चोली रोड, परंपरा ढाबा पर सघन तलाशी ली गयी।
कार्यवाही में अवैध मदिरा विक्रय होना पाया जाने पर वृत्त प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही सघन 25.22 बल्क लीटर देशी-विदेशी मदिरा 9700 रुपए की जप्त की गयी। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक दिलीप मालवीय, आरक्षक यूनुस खान, लोकेन्द्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।