आबकारी विभाग ने गांधीनगर से शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार ! indorenews .

 

Indore news

इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग के अमले ने 106.74 बल्क लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त

यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में की गई। आज नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल माथुर उडन दस्ता प्रभारी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा दौराने गश्त सूचना प्राप्त होने पर आरोपी आकाश पिता श्याम बलराम निवासी 298, नैनोद गांधीनगर इन्दौर के रिहायशी की मकान की विधिवत तलाशी लेने पर गत्ते की पेटियों में कुल 593 पाव देशी प्लेन शराब रखे पाए गए। आरोपी के पास उक्त शराब को रखने के लिए कोई वैध पास परमिट नहीं होना पाया गया। कुल 106.74 बल्क लीटर शराब जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। अवैध मदिरा विक्रय विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है।

 

#singhamexpress

#indore

#naveen Tiwari

 

Leave a Comment