Sunil malviya
आगर मालवा, 30 अक्टूबर।आगर नगर की गुफा बरडा पहाड़ी व टेकरी पर आम जनता मे पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ने के उद्देश्य से स्मृति वन विकसित किया जा रहा है जिसमे आम नागरिक स्वेच्छा से जन्मदिवस, शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि व अन्य यादगार अवसरों पर पौधा लगा सकेंगे |
हर पौधे पर नाम की पट्टिका होगी।
पौधा की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग निभाएगा।
वन विभाग आगर व ग्रीन आर्मी जिला आगर मालवा की इस पहल से आम जनता को पौधरोपण के प्रति प्रोत्साहित करने में मदद मिल सकेगी। इससे पर्यावरण सुरक्षा में भी मदद मिल सकेगी। आम नागरिकों को पौधा रोपण करने मे आगर ग्रीन आर्मी संस्थापक व आरक्षक श्री बंटी धाकड़ मो. न. 7879543964, वन रक्षक श्री गोविंद शर्मा मो.न. 9753491925 आवश्यक सहयोग व पूर्ण सुविधा प्रदान करेंगे |
वन विभाग नक्षत्र/ नवग्रह वाटिका कर रहा है विकसित
आगर नगर के पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से वर्ष 2021 मे अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत गुफॅाबर्डा व टेकरी के खुले क्षेत्र मे वृक्षारोपण का अभियान प्रारंभ किया था इसी तारतम्य मे वर्ष 2022 मे वन विभाग द्वारा 18000 पौधों का रोपण किया व नक्षत्र/नवग्रह वाटिका विकसित की जा रही है | पौधों की सुरक्षा के लिए चेनलिंक फेंसिंग व सुरक्षा श्रमिक की व्यवस्था की गई | पौधों की सिंचाई के लिए नगर पालिका आगर द्वारा पानी की टंकी व पाइप लाइन की व्यवस्था की है |
2017 मे आरक्षक श्री बंटी ने बनाई अपनी ग्रीन आर्मी
एसपी कार्यालय जिला आगर मालवा मे पदस्थ आरक्षक श्री बंटी धाकड़ ने 2017 मे ग्रीन आर्मी बनाई थी जिन्होंने आगर मालवा जिले मे ग्रीन आर्मी मे शासकीय विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघ व गणमान्य नागरिकों को पौधरोपण के प्रति प्रोत्साहित कर 500 से अधिक सदस्यों को जोड़कर उनसे पौधारोपण करवाया व ट्री गार्ड लगवाकर सुरक्षा रखरखाव की व्यवस्था कर रहे है | ग्रीन आर्मी जिले मे एक हजार से अधिक पौधे स्वयं के व्यय से लगवा चुके है।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#minforestmp
#environment_mp
#CommissionerUJN