खंडवा – खण्डवा जिले के ग्राम रेवापुर निवासी श्रीमती रूपाली राठौर का गर्भावस्था के अंतिम समय में पेट में दर्द शुरू हुआ। श्रीमती राठौर के पति उसे हरसूद अस्पताल लेकर गए, वहां से डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद जिला चिकित्सालय खंडवा के लेडी बटलर में 8 जून को लेकर आए। यहां पर डॉ. लक्ष्मी डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया एवं उसकी आवश्यक जांचें, जिसमें सी.बी.सी., ब्लड ग्रुप ,एच.आई.वी., वी.डी.आर.एल., एच.बी.एस.ए.जी., यूरिन, शुगर एवं अन्य जांचें करने के पश्चात कहा गया कि श्रीमती राठौर का पहला बच्चा भी 2 साल पहले सीजर से हुआ है, इसीलिए अभी भी ऑपरेशन करके बच्चे को निकाला जाएगा। श्रीमती राठौर के घरवालों ने ऑपरेशन हेतु सहमति दी एवं डॉ. डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. रश्मि सीनियर रेजिडेंस मेडिकल कॉलेज खंडवा द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया तथा उसे दूसरी भी बेटी हुई। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है।
श्रीमती राठौर ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत सारी सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त हुई है। अगर वह प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करवाने जाती तो उसे लगभग 40 से 50 हजार रूपये का खर्च आता। यह उसके लिए संभव नहीं था, इसीलिए श्रीमती राठौर को जिला चिकित्सालय खंडवा आने का निर्णय लिया। आयुष्मान भारत योजना श्रीमती राठौर के लिए वरदान साबित हुई है। उसे यहां पर डॉक्टर एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। श्रीमती राठौर के पति श्री भूरेलाल राठौर द्वारा सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत एवं सभी स्टॉफ का आभार प्रकट किया।