कोरोना से बचने की तैयारी शुरू, कलेक्टर ने ली जानकारी
खरगोन- कोरोना की सम्भावित लहर को देखते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक से पूर्व कोरोना की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि खरगोन और बड़वाह में सेम्पल्स जांच के लिए प्राप्त हुई
दो आरटीपीसीआर मशीनें इंस्टाल कर दी गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में अभी आइसोलेशन वार्ड में 50 बेड तैयार किये गए हैं। इसके अलावा खरगोन में 164 बेड ऑक्सीजन युक्त और पूरे जिले में करीब 400 बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है। कलेक्टर श्री कुमार ने मेडिसिन और ऑक्सीजन प्लांट संचालत करने वाले टेक्नीशियनों की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गाइड लाइन अनुसार जो भी निर्देश प्राप्त हो उसके अनुरूप तैयारी रखने के निर्देश दिए है।
Post Views: 212