आरोपी से सोने का 01 पेंडल और 3 मोबाइल किए बरामद khargon news

खरगोन पुलिस ने सूचनातंत्र सक्रिय कर चैन स्नेचिंग का आरोपी किया गिरफ्तार

जब्त मोबाईल व पेंडल की कीमत करीबन 32 हजार रूपए

खरगोन – पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा लगातार हो रही चैन स्नेचिंग एवं लोगों के हाथों से मोबाईल व अन्य सामान छिनने की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य पर थाना सनावद पर जायसवाल किराणा दुकान के सामने भवानी रोड से लूटा हुआ पेंडल जप्त करने की कार्यवाही की है।

गत दिवस बुधवार को थाना सनावद क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सुनिल निवासी अग्रसेन कॉलोनी ने थाना सनावद में बताया कि मेरी माता मंजुबाई 20 दिसंबर को दोपहर 03.30 बजे घर से मेरी दुकान पर आकार बताया कि मैं जब दुकान पर आ रही थी। तब रास्ते मंे भवानी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे गले से सोने के पेण्डल की माला हाथ से झपट्टा मार कर छीन कर ले गया। सोने के पेन्डल की किमत लगभग 7000 रूपये है। अज्ञात व्यक्ति पिली टीशर्ट पहना हुआ था वह लगभग 19-20 वर्ष का होगा मेरे सामने आने पर उसे पहचान लूंगी।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सनावद श्री एमआर रोमड़े के नेतृत्व में टिमों का गठन कर घटना स्थल के आसपास के फुटेज चैक किये। घटना स्थल से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेही को पुलिस टीम द्वारा चिन्हित किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पकड़ा गया। संदेही को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदही पर आरोपी से लूटा गया सोने का पेंडल पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने राहगीरों से मोबाईल छीनने की घटना करना भी स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 03 मोबाईल कीमत 25 हजार रुपये के विधिवत जप्त किए गए। प्रकरण मेे गिरफ्तार 19 वर्षीय आरोपी जयेश पिता अशोक भील निवासी बंझर थाना भीकनगाँव के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सनावद पर 02 अपराध पंजीबद्ध है। जिनमंे गृहभेदन एवं मारपीट के अपराध शामिल है ।

कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी थाना प्रभारी सनावद श्री एमआर रोमड़े के नेतृत्व में उनि रायसिंह गुंडिया, उनि रजनी समाधीया, उनि उमेश करोडे, आर.745 अजय, आर.852 दिलीप व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment