रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट✒️✒️
इंदौर में मिला धमकी भरा पत्र मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र -विधायक चेतन्य काश्यप
रतलाम – सोश्यल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली | ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है | यह मुझे बदनाम करने षड़यंत्र है यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मीडिया को जारी बयान में कही उन्होंने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर है सोश्यल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और लिफाफे पर उनका नाम लिखने के षड़यंत्र की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की श्री काश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है |
Post Views: 443