इंदौर में 2 गुटों के बीच जमकर चले चाकू, 1 की मौत, आधा दर्जन घायल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

इंदौर : राजेंद्र नगर थाने में शुक्रवार को 2 गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों में शामिल युवकों ने एक-दूसरे पर हथियारों से हमला बोल दिया. विवाद के दौरान चाकू लगने से 1 युवक की मौत हो गई. वहीं करीब 6 से ज्यादा युवक घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर में नाबालिग राज उर्फ आरके की हत्या और चाकूबाजी के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने 25 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपितों में ज्यादातर नाबालिग हैं।पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हत्या इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने को लेकर हुई थी। दोनों गुट गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत ट्रेजर टाउनशिप के पास इलाके में देर रात जमकर खूनी संघर्ष हुआ. यहां दो पक्ष राजीनामे के लिए एकत्रित हुए थे. लेकिन अचानक विवाद बढ़ गया और दोनों ही पक्षों की तरफ से आए युवक हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे तो एक दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया. इसमें राज खेड़ नामक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन करीब युवक घायल हो गए,

अस्पतालों में भटकते रहे

घटना में कई युवक घायल हो गए। इन्हें लेकर स्वजन अस्पतालों में भटकते रहे। वे उन्हें पहले राजेंद्र नगर क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें एमवायएच ले जाया गया। स्वजन घायलों को लेकर अस्पताल-अस्पताल भटकते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अस्पतालों से फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक राज का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात तक पुलिस जांच में लगी रहीजिन्हें निजी एवं शासकीय विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दरअसल लकी और कुणाल नामक दो युवकों के बीच दो दिन पहले रीजनल पार्क के समीप घूरकर देखने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था. कुणाल मंडी में ही मजदूरी का काम करता है, उसने लकी को घूर कर देख लिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. जानकारी है कि लकी ने कुणाल के साथ मारपीट कर दी थी. इसी विवाद ने बाद कुणाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल दी.

जिसमें लकी और उसके दोस्त राजा के फोटो को जोड़कर एक आपत्तिजनक गाना बना दिया और चेतावनी भरे लहजे में कमेंट भी कर दिया कि वह दो दिनों के भीतर उन्हें मार देंगे. हालांकि विवाद के बाद शुक्रवार की रात दोनों पक्ष झगड़ा खत्म करने के लिए राजीनामे के मकसद से एकत्रित हुए थे. लकी अपने साथियों के साथ कुणाल के घर गया था. राजीनामे के उद्देश्य से बातचीत चल ही रही थी कि इस दौरान एक बार फिर से विवाद हो गया और दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर चाकू चलाए. इस चाकूबाजी में घायल राज नामक युवक की मौत हो गई. वहीं छह घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

मामले की सूचना पर राजेंद्र नगर पुलिस के साथ भंवरकुआ और राऊ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए स्थिति नियंत्रण में ली. जानकारी है कि काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा और पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अफसरों ने मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं घायलों के भी बयान लिए गए हैं. घायलों के बयानों के आधार पर पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की शिनाख्त कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है.

मौके पर हालत बेकाबू होकर पुनः विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए सुरक्षा के लिए से भारी पुलिस बल तैनात किया है. जानकारी है कि पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में ले लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी है कि चाकूबाजी की घटना में शामिल आधे से अधिक नाबालिग शामिल हैं. टीआई राजेंद्र नगर मनीष डाबर के मुताबिक़ इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई थी. इसमें राज नामक युवक की मौत हुई है. कुछ अन्य घायल हैं. सभी घायलों का उपचार जारी है. चाकू बाजी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Leave a Comment