उज्जैन 17 जून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को वार्ड-37 संतराम सिंधी कॉलोनी/विष्णुपुरा में स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया।
उल्लेखनीय है कि 20 लाख रुपये की लागत से उक्त क्लिनिक का जीर्णोद्धार तथा टीन शेड निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री ओम जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री सुरेन्द्र मेहर, अन्य गणमान्य नागरिक और स्थानीय निवासी मौजूद थे।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रजातंत्र में लोगों के हित में सदैव कार्य करते रहना ही सरकार का काम है। सरकार द्वारा निरन्तर स्थानीय जनता के जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाने, लोगों के जीवन में खुशहाली लाने और जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है। संजीवनी क्लिनिक में स्थानीय जनता को समस्त प्रकार के प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराये जाते हैं। इसके जीर्णोद्धार के पश्चात स्थानीय निवासियों को और सुविधाएं मिलने लगेंगी।
मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरकार आमजन की सुख-सुविधा के लिये निरन्तर कार्य कर रही है और जनता के हित के लिये कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ और उनका सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष और गौरव की बात है कि उज्जैन शहर को प्रतिदिन विकास के क्षेत्र में कई सौगातें मिल रही हैं। आमजन की सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है। सरकार की मूल भावना सबका साथ, सबका विकास है। विकास सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से होना चाहिये। उज्जैन के विकास के मामले में कभी किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से स्थानीय निवासियों को शुभकामनाएं दी।
महापौर श्री टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि काफी समय से स्थानीय क्लिनिक के जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी। इसके जीर्णोद्धार के पश्चात स्थानीय निवासियों को सुविधा होगी। वार्ड में स्थित नाले का काम भी आने वाले समय में तेज गति से किया जायेगा। उन्होंने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।