उज्जैन मे”अनादि” शैव ज्ञान परंम्परा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र श्रृंखला की चौथी प्रस्तुति का आयोजन ! Ujjain news

Ujjain news  #sunil malviya

त्रिवेणी कला संग्रहालय में दिनांक 11 जून 2023 को “अनादि” शैव ज्ञान परंम्परा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र श्रृंखला की चौथी प्रस्तुति का आयोजन किया गया

जिसमे उज्जैन शहर के गुणी कलाकार श्री सुंदर लाल मालवीय एवम साथियों ने शिव आधारित भजनों की प्रस्तुति को सम्पन्न किया ।

त्रिवेणी कला संग्रहालय मे गुणी कलाकारो ने उपस्थित सभी नागरिको को मंत्रमुग्ध कर दिया

 

कलाकारों का स्वागत त्रिवेणी संग्रहालय के प्रबंधक गौरव तिवारी एवं लोक कलाकार कृष्णा वर्मा जी द्वारा किया गया ।

Leave a Comment