एटा -‘
यूपी के एटा जनपद में आटो पार्टस की एक दुकान पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा हमला करने और फायरिंग का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में बदमाश बेखौफ होकर दुकान के अंदर जाकर मारपीट कर रहे हैं। इस बीच बाहर खड़ा एक सदस्य बार-बार अवैध असलहे से फायरिंग का प्रयास करता हुआ भी दिखाई पड़ता है।
इन सब के बीच एक युवक द्वारा हिम्मत दिखाए जाने के बाद सभी लोग वहां एकजुट होकर हमलावरों को सबक सिखाते हुए दिखाई पड़ते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना 11 सितंबर की है जिसका वीडियो अब सामने आया है
स्कूल के सामने हाईवे पर है दुकान
एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने नेशनल हाईवे 91 पर 11 सितम्बर 2022 को शाम के समय घटना हुई। जय दुर्गे ऑटो पार्ट्स की दुकान के मालिक आराध्य तोमर पर दुकान मे फायरिंग करने व मारपीट करने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो मे एक लड़का आंशू ऊर्फ अक्की दुकान मालिक आराध्य तोमर पर फायरिंग कर रहा है। जबकि उसके दो अन्य साथी हाथों में डंडे लेकर दुकान में घुसकर उसकी मारपीट कर रहे हैं। इस बीच नेशनल हाईवे 91 पर भीड़ तमाशा देख रही है और डर की वजह से कोई कुछ कह नहीं रहा है।
एटा में दिनदहाड़े आटो पार्ट्स की दुकान के बाहर फायरिंग, भीड़ ने इस तरह से दुकानदार को बचाया pic.twitter.com/qODwfXXo6q
— SINGHAM EXPRESS NEWS (@SinghamExpress) September 16, 2022
भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर पीटा
मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव और उसके दो साथियों ने व्यापारी आराध्य तोमर पर गोली चलाई थी। गोली बाल बाल बचकर निकल गयी थी। उसके बाद दबंगों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान मालिक की जमकर मारपीट की थी।