



मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में मंगलवार को पुण्यसलिला नर्मदा जी का जन्मोत्सव, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान करीब एक लाख से भी अधिक भक्तों ने नर्मदा जी में डुबकी लगाई और जन्मोत्सव का पुण्य लाभ लिया। इस आयोजन के लिए सोमवार से ही भक्तों का यहां आना शुरू हो गया था, जिसके बाद मंगलवार को मध्यान्ह में मां के अवतरण के समय सभी घाटों पर नर्मदा जी का अभिषेक पूजन 151 लीटर दूध से विद्वान् पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर में प्रशासनिक सुरक्षा और व्यवस्था के दावे फेल साबित हुए। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे, ओंकारेश्वर से इंदौर हाईवे पर पहुंचने में दो से ढाई घंटे का समय लग गया।
मोरटक्का पुल पर बसों का आवागमन बंद रखने के बाद भी ऐसे हालात बने। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कई गाड़ियों की हवा तक निकाल दी।
गाड़ियों की हवा निकाली
गाड़ियों की हवा निकाले जाने को लेकर कई वीआईपी भी नाराज हो गए। पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति को लेकर कहा गया कि उन्होंने नागर घाट पर खड़े कई वाहनों की हवा पटवारियों से निकलवाई। इनमें से एक वाहन कथावाचक पंडित कमलकिशोर नागर का था। हवा निकाले जाने का मामला इतना गर्माया कि मांधाता विधायक नारायण पटेल ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी।

नर्मदा जयंती पर जाम में फंसे रहे लोग विधायक बोले-सीएम से मिलूंगा
सीएम से बात कर एसडीएम को हटाने की शिकायत करूंगा विधायक पटेल का कहना है कि वे इस मामले से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को भी अवगत कराएंगे। एसडीएम प्रजापति मनमानी पूर्वक काम करते है। उनकी पूर्व में भी सीएम से शिकायत कर चुका हूं। लेकिन शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को भोपाल में रहूंगा, वहां सीएम से बात कर एसडीएम को हटाने की शिकायत करूंगा। तीर्थनगरी आने वाले श्रद्वालु काफी परेशान होते है।
#Omkareshwar