कन्या शिक्षा परिसर में छात्रावास सप्ताह के समापन पर विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया – ratlam news

रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट????️????️

रतलाम – शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में छात्रावास सप्ताह के अंतर्गत हुई गतिविधियों के उपरांत विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम बिबडौद के सरपंच श्री अंबाराम मईड़ा थे। अध्यक्षता जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने की।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने से उनके जीवन में आगे बढ़ने का हौंसला मिलता है । सरपंच श्री मईड़ा ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी ।

संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था में विगत 7 दिवस के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों एवं साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया इसमें विद्यालय के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

        पुरस्कार से विद्यार्थी प्रोत्साहित होते हैं

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की शिक्षिक श्री वर्मा, मनीषा खराड़ी, अधीक्षक श्रीमती सीमा कनेरिया, श्रीमती सुनीता हारी द्वारा किया गया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार विरेन्द्र सिंह राठौर ने माना।

Leave a Comment