कलेक्टर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उज्जैन और निजी चिकित्सकों के साथ बैठक की

उज्जैन – कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सिविल अस्पताल के अधिकारियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष डॉ.विजय अग्रवाल और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, अमलतास अस्पताल, शहर के अन्य प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि शासकीय चिकित्सकों की वर्तमान में हड़ताल के चलते उक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान जिले में कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। यदि सिविल अस्पताल से निजी चिकित्सालय में किसी मरीज को रैफर किया जाता है तो चिकित्सक उसका अविलम्ब इलाज करें। निजी अस्पतालों में बिना किसी शुल्क के सिविल अस्पताल से रैफर किये गये मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जाये।

बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, आईएमए उज्जैन की उपाध्यक्ष डॉ.अर्चना माहेश्वरी, नर्सिंग होम एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष डॉ.कात्यायन मिश्र, डॉ.राजेन्द्र बंसल, डॉ.अजय खरे, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.मंगल, अधीक्षक डॉ.शर्मा एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Comment