कलेक्टर ने किया बैंक का औचक निरीक्षण, लाड़ली बहनाओँ के डीबीटी कार्य की ली जानकारी—khargon news

______________________

Khargon news

कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma गुरुवार को औचक रूप से नगर की बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत किय्य जा रहे डीबीटी कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डीबीटी कार्य मे संलग्न बैंक कर्मचारी से पूरी प्रक्रिया जानी और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शाखा में लंबित डीबीटी के आवेदनों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने लाड़ली बहना योजना में जुटे महिला बाल विकास के अधिकारियों, सुपरवायजरो और आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए। इन्होंने निर्देश दिए की किसी आँगनवाडी में 16, 5, 4 या 3 डीबीटी शेष दिख रहे हैं, जबकि बैंक से चेक करने पर डीबीटी ऐक्टिव दिख रहे है। बैंक की ओर से इसका सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बैंक में भेजकर लम्बित डीबीटी का प्रमाण पत्र बैंक से लिया जाये।

साथ ही बैंक ऑफ इंडिया में ने तीन महिलाएँ डीबीटी के लिए पहली बार आयी। इसलिए अभी भी कुछ महिलाएँ डीबीटी के लिए शेष हैं। सभी आँगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसी महिलाओं को अगले दो दिन में बैंक भेजें या जिन बैंक में बिना हितग्राहियों के फ़ार्म से काम चल रहा हो, फ़ार्म जमा कराये जाएँ। साथ ही जो महिलाएँ पलायन करके बाहर गई हैं, उनको फ़ोन से अवगत कराया जाए। जहां कार्यकर्ता हैं वहाँ नवीन खाते खुलवाए।

Leave a Comment