कलेक्टर ने ली महेश्वर एवं बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक khargon news

जिला संवादाता करण चरोले ✒️✒️

खरगोन – आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने 02 अप्रैल को महेश्वर एवं बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह बारिया, बड़वाह एसडीएम श्री प्रताप आगास्या, महेश्वर एवं बड़वाह के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए टीम वर्क के साथ काम करना होगा। सभी सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस ऑफिसर्स अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिम्मेदार रहेंगे। सभी अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र का कम से कम तीन बार भ्रमण अवश्य कर लें। सेक्टर के अंतर्गत आने वाले वन्रेबल मतदान केन्द्र पर कड़ी निगरानी रखें और वहां के लोगों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें। मतदान केन्द्र से 200 मीटर एवं 100 मीटर की दूरी चिन्हित कर ली जाए। यह दूरी मतदान केन्द्र बाउंड्री वॉल से माप कर लेना है। मतदान के दिन मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार ही राजनीतिक दल या प्रत्याशी अपना बूथ स्थापित कर सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि उनके द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में कार्य किया गया है। लेकिन वे यह ना समझे कि वे चुनाव कराने के लिए परिपूर्ण हो गए हैं। हर चुनाव में नई परिस्थितियां निर्मित होती है और उन्हीं के अनुरूप हमें स्वयं को तैयार करना होता है। सभी अधिकारी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बताई जा रही बातों को अच्छी तरह से समझे और आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें। हम सभी का मकसद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना है।

सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, कोटवार आदि से सतत सम्पर्क में रहे और मतदान के दिन इनके माध्यम से सूचनाओं का अदान प्रदान करें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वहां पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, पंखें आदि की व्यवस्था देखें। मतदान के पूर्व मतदाताओं को वितरित की जाने वाली मतदाता पर्ची का समय सीमा में वितरण सुनिश्चित कराना भी सेक्टर ऑफिसर्स की जिम्मेदारी रहेगी।

बैठक में सेक्टर ऑफिसर्स से कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी की सभ्ंाावना को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पीने के लिए ठंडा पानी, मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करना है। मतदान केन्द्र में जहां से मतदाताओं की कतार लगती है उस स्थान पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की जाए। गर्मी को देखते हुए यह भी प्रयास करना है कि मतदान के दिन प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर लें।

सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर ऑफिसर्स को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम की कार्यप्रणाली का ज्ञान अच्छी तरह से होना चाहिए और यह भी पता होना चाहिए कि कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपैट मशीन को किस क्रम में जोड़ा जाता है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को 12 मई की रात्रि में अपने क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्र पर विश्राम करना होगा और उन्हें मॉकपोल के समय उपस्थित रहेगा होगा।

सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मतदान दल के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के पास मोबाइ्रल न हो। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को अपने क्षेत्र के मतदान दल को सामग्री वितरण से लेकर मतदान केन्द्र पहुंचने एवं मतदान के उपरांत वापस सामग्री जमा करते तक मतदान दल से सम्पर्क में रहना होगा।

Leave a Comment