पुरानी वाहन पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाये जाने के लिये वाहन विक्रय डीलर्स की बैठक आयोजित
Niwari news
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा निवाड़ी ज़िले के वाहन विक्रय डीलर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज़िले के सभी डीलर उपस्थित रहे।
बैठक में रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली गई। सभी को ज़िले में पुरानी वाहन पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाने के लिये निर्देशित किया गया एवं सभी एजेंसी पर एचएसआरपी लगाने के लिए वेनर से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
एजेन्सी इन गाड़ीयों पर लगाएं एच एस आर पी नम्बर प्लेट
साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक एजेंसी पर टीवीएस की 110 गाड़ियों में, हीरो होण्डा की 425 गाड़ियों में, हीरो होण्डा 2. की 60 गाड़ियों में तथा 57 ट्रेक्टर सहित कुल 652 पुरानी वाहन पर एचएसआरपी लगाई गई।
#Niwari
Post Views: 143