



#खुशियों_की_दास्ताँ successstory
SHAJAPUR ÷( Sunil malviya)
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पोंण्ड के तहत बने तालाब के पानी से उद्यानिकी फसल लगाकर
—
कृषक श्री वीरेन्द्र पाटीदार उद्यानिकी फसलों से 7 से 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष आय प्राप्त कर रहे
विकासखण्ड शाजापुर ग्राम मक्सी निवासी कृषक श्री वीरेन्द्र पाटीदार पिता श्री नारायण पाटीदार द्वारा उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पोंण्ड के तहत तालाब बनाकर उद्यानकी फसलो जैसे- आलू, प्याज, लहसुन की खेती कर लगभग 7 से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष की आय प्राप्त कर रहे है।
कृषक श्री वीरेन्द्र पाटीदार ने बताया कि वह 30 बीघा क्षेत्रफल पर खेती करते है और उन्हें पहले से ही आधुनिक तकनीकी से खेती करने, उद्यानिकी फसल लगाने एवं अच्छा उत्पादन प्राप्त करने की हमेशा से ललक रहती थी। किन्तु उनके खेत पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से अधिक उत्पादन देने वाली फसलें जैसे– आलू, प्याज आदि कि खेती नहीं कर पा रहा थे । श्री पाटीदार ने पानी की कमी के कारण देवास जिले में नर्मदा किनारे लीज पर जमीन लेकर उद्यानिकी फसलों की खेती शुरू की, किन्तु उक्त जमीन घर से दूर होने एवं व्यवस्था के अभाव में उन्हें वहां भी ज्यादा मुनाफा नहीं मिल सका।
कृषक श्री पाटीदार को उद्यानिकी विभाग द्वारा दी जाने वाली प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फार्म पॉन्ड योजना की जानकारी मिली। श्री पाटीदार ने वर्ष 2019-20 में लगभग 9 लाख रूपये की लागत से स्वयं की जमीन पर 220 फिट लंबा, 200 फीट चौड़ा एवं 25 फीट गहरा फार्म पॉन्ड तालाब बनाया। उद्यानिकी विभाग से उक्त फार्म पूर्ण में लगने वाली प्लास्टिक लाइनिंग पर 50% अनुदान के रूप में एक लाख 32 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई। कृषक श्री पाटीदार बताते है कि उक्त योजना के तहत बने तालाब से उनके खेतो में फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता होने से वह 20 बीघा जमीन पर उद्यान की फसलें आलू, प्याज, लहसुन की खेती करने में सक्षम हो गये है और वह इन फसलों के माध्यम से लगभग 7 से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष की आय प्राप्त कर रहे है।
मो. नं. 9131300082
Department of Horticulture, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#successstory
#jansamparkshajapur