



स्वीप एक्टिविटी sunil malviya
बड़वानी 14 नवंबर 2023/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत इन दिनों युवाओं को 17 नवम्बर को न केवल मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, अपितु उन्हें मतदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने कहा कि बड़वानी जिले के सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में किये जा रहे स्वीप संबंधी प्रयासों का अच्छा परिणाम आयेगा और इस बार युवा मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।
यह है निर्वाचन आयोग की पहल
कॅरियर सेल की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और इएलसी कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता मार्गदर्शिका जारी की गई है। रंग-बिरंगे सोलह पृष्ठों में इसमें बहुत ही उपयोगी जानकारी का समावेश है। यह निर्वाचन आयोग की बहुत अच्छी पहल है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन का संदेश भी है, जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट महत्वपूर्ण है। आप 17 नवम्बर शुक्रवार को अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने अवश्य जाएं।
इन बिन्दुओं का है समावेश
प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने आगे जानकारी दी कि मार्गदर्शिका में इपिक तथा मतदाता की पहचान के लिए मान्य बारह अन्य दस्तावेज, मतदाता के रूप में नामांकन के लिए अर्हताएं, मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया, ऑनलाइन पंजीयन हेतु वेबसाइट और एप, हेल्पलाइन नंबर 1950, डाक मतपत्र की प्रक्रिया, अपने केंडिडेट के बारे में जानने के लिए एप, वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप, मतदान केन्द्र पर किया जाने वाला आदर्श व्यवहार, मतांकन की प्रक्रिया, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपल्बध सुविधाओं आदि का उल्लेख किया गया है।
इन कार्यों को न करें
डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि मार्गदर्शिका में मतदाता क्या करें और क्या न करें इस पर भी प्रकाश डाला गया है। सौ मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग न करें, धूम्रपान न करें। इसके साथ ही वोट के बदले रिश्वत न स्वीकार करें। किसी अन्य व्यक्ति के बदले में मतदान करने न जाएं। अस्त्र-शस्त्र लेकर न चलें। प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो न खींचें।
इस मार्गदर्शिका को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाया गया है। साथ ही व्हाट्सएप गु्रप्स के माध्यम से दस हजार से अधिक युवाओं तक इसे पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
स्वीप एक्टिविटीज के आयोजन में सहयोग भियारी गुर्जर, अक्षय चौहान, सुरेश कनेश, सुनील मेहरा आदि सहयोग कर रहे हैं
9981434314