



Sunil malviya
बड़वानी 09 जून 2023/प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए योजना चला रही है, परन्तु जब महिलाओं की बात आई तो मुख्यमंत्री जी के दिल से बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना निकली। उन्होने बहनों को सशक्त एवं सम्मान देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। और बहनों ने भी मुख्यमंत्री जी की इस योजना का दिल से स्वागत किया है।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते गुरूवार की शाम को पाटी एवं सिलावद में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण करते हुए कही। इस दौरान उन्होने बताया कि अभी महिलाओं के खातों में 1-1 रुपया आ गया हैं और 10 जून की शाम को 1-1 हजार रुपये और आयेंगे तथा हर माह महिलाओं को 1-1 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। इस राशि का उपयोग महिलाएं अपनी मर्जी से करेगी। कोई कहती है नई साड़ी लाउंगी, कोई कहती है, बच्चों की पढ़ाई में लगाउंगी, कोई कहती है कि बकरी-मुर्गे खरीद कर उनका पालन कर परिवार की आजीविका में मदद करूंगी, कोई कहती है घर का सामान लाकर बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण करूंगी। जहां-जहां वे गये है वहां पर लाड़ली बहना के चेहरे पर हंसी-खुशी देखने को मिली है। और यह खुशी प्रदेश की सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की महिलाओं के सम्मान एवं सशक्त बनाने की सोच की वजह से है।
यह भी पढे
जानिए कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड : Ayushman Card Kaise Banta Hai
इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने महिलाओं के लिए बनाये गये सेल्फी स्टेण्ड पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, जिला महामंत्री श्री विक्रम चोहान, वरिष्ठजन श्री सुभाष जोशी, श्री हीरा यादव, श्री मनीष गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री_लाडली_बहना_योजना के तहत 10 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जन जागरूकता एवं CM भैया को धन्यवाद देने के लिए नगरपालिका सेंधवा शहर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई.