केशव ने मारुति-800 में बनाया कियोस्क सेंटर

:- सफलता की कहानी :- ( करण चरोले)

केशव ने मारुति-800 में बनाया कियोस्क सेंटर

____________________

गांवों में रात को लगाते है शिविर अब तक 4500 से अधिक बनाएं आयुष्मान कार्ड

किसी ने ये सोचा भी नही होगा कि मारुति-800 में कोई कियोस्क सेंटर भी संचालित कर सकता है। जानकर हैरानी होगी कि गोगांवा जनपद में शाहपुरा पंचायत के जीआरएस केशव आलीवाल ने ऐसा सोचा भी और उसको पूरा भी कर दिखाया। केशव ने इसमें दो डेस्कटॉप, एक-एक प्रिंटर और लेमिनेशन मशीन के साथ लाउडस्पीकर भी इंस्टाल किया है। इसके अलावा एक लेपटॉप के लिए भी जगह सुनिश्चित की है। केशव ने बताया कि उनकी पत्नी जो संस्कृत में स्नातकोत्तर है और उनको 2017 में कियोस्क सेंटर की मान्यता मिल गई थी। वो जनपद पंचायत परिसर में ही सेंटर चला रही है। केशव के पास पुरानी मारुति थी जिसे बेंचने का मन बना लिया था। लेकिन दाम कम मिलन से विचार त्याग दिया। इसके बाद उन्होंने मोडिफाई कर कियोस्क सेंटर बनाने का विचार किया। जिस समय आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं में समग्र आईडी, आधार कार्ड आदि की जरूरत होने लगी। तब लोगों को सुविधाएं देने के लिए चलित सेंटर बनाने का निर्णय किया।

 

#JansamparkMP

#comindore

Leave a Comment