खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की गई
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज जिला खनिज अधिकारी श्री पंकज ध्वज मिश्रा, सहायक खनिज अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा, प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री बृजेश कुमार अहिरवार एवं उपस्थित बल में महेश खरे, शिवम शुक्ला एवं शोभाराम के साथ जांच के दौरान 2 वाहन ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते पाये गये, जिसमें खनिज क्रमशः पत्थर एवं डस्ट पाई गई। वाहनों को जप्त कर नारई चौकी की अभिरक्षा में रखा गया।
अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर किये गए जप्त
इसी प्रकार खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा प्रतापपुरा ओरछा में अवैध परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की गई। जांच के दौरान गिट्टी और डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर जप्त किये गए एवं 10 अवैध भंडारण के प्रकरण दर्ज किये गये।
#singhamexpress.
Post Views: 141