



संवाददाता करण चरोलो
खरगोन -: शुक्रवार को खनिज विभाग के दल ने अवैध रेत उत्खनन करते हुए तैयारी के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया। लेकिन फिर भी खनिज विभाग के दल को आंशिक रूप से धोखा देने में कामयाब हुए। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि कार्यवाही में जो उत्खननकर्ता ट्रैक्टर खाली कर भाग ट्रेक्टर के साथ भाग निकले उनके वीडियो बनाये गए है। उन पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने आगे बताया कि सनावद तहसील के रावेरखेड़ी में अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि रावरखेड़ी के पास बाज़ीराव पेशवा की समाधि के पास अवैध रेत उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी स्थान पर अवैध रेत उत्खनन के सम्बंध में अलग-अलग शिकायतकर्ताओं द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायतें की जाती रही है। इसके लिए योजना बनाकर मौके की ताक में थे। शुक्रवार प्राप्त सूचना के आधार पर सक्रिय हुए।
मोटर सायकिल के साथ नाव में संवार होकर अवैध रेत उत्खनन करने पहुँची खनिज विभाग का दल
दो बार उत्खननकर्ता ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया, विभाग की योजना कारगर साबित हुई
6 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करते जब्त कर थाने पहुँचाया
लंबे रास्ते से जाने की योजना बनाई
इस कार्यवाही को अलग ढंग से सफल करने के लिए खनिज अधिकारी श्री चौहान अपनी टीम के साथ अन्य वाहन से रावरखेड़ी के सामने की ओर के गांव बिठौली पहुँचे। यहां से नाव में टीम अपनी दो मोटर साइकिलों के साथ संवार हुए। नाव से सीधे उत्खनन स्थल पर पहुँचे। टीम को देखते ही अवैध रेत उत्खननकर्ता पांच ट्रैक्टर खड़े कर भाग निकले। सूचना के अनुसार इस स्थल के पास ही एक अन्य घोषित खदान की ओर टीम के दो सदस्य मोटर सायकिल द्वारा पहुँचे। यहां भी तीन ट्रैक्टरों में रेत भरते हुए पाया गया। लेकिन उत्खननकर्ता रेत खाली कर ट्रैक्टर गांव में ट्रैक्टर खड़े कर दिए जिनका पीछा किया गया। सदस्यों ने बड़ी जद्दोजहद करते हुए पांच ट्रेक्टरो के पास लेकर आये।
थाने ले जाते समय उत्खननकर्ता ट्रैक्टर के साथ भागने का प्रयास किया
कुल 8 ट्रैक्टरों को एक स्थान पर एकत्रित कर बेड़िया थाने के लिए रवाना किया गया। लेकिन रास्ते में कुछ ट्रेक्टरों ने चलते हुए ट्रेक्टर ख़ाली भी कर दिए थे। नर्मदा किनारे से रोड पर लाते समय बीच में तीन ट्रेक्टर चालकों द्वारा दूसरे रास्ते से भागने लगे। खनिज अधिकारी श्री चौहान एक और मोटर सायकिल के साथ ट्रैक्टरों का पीछा किया। खनिज अधिकारी भागे 3 ट्रैक्टरों में से एक को पकड़ने में कामयाब हुए। इस कार्यवाही में खनिज विभाग के द्वारा कुल 8 ट्रेक्टरों में से 6 ट्रेक्टर थाना बेड़ियाँ में अभिरक्षा में खड़े करवाए। शेष भागे दो ट्रेक्टरों की भी फ़ोटो ओर विडीयो में पहचान कर आगामी कार्यवाही की जावेगी। सभी ट्रेक्टरों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) के नियम 2022 के तहत प्रकरण पजीबद्ध किया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।