करण चरोले संवाददाता
खरगोन पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश
——–
• मोटर सायकल चोरी के कुल 04 आरोपियों गिरफ्तार
• चोरी की कुल 07 मोटर सायकल पुलिस द्वारा जप्त
• जप्त कुल मश्रुके की अनुमानित कीमत लगभग 3,05,000/-
———-
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावाद की गठीत पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।
संक्षिप्त विवरण
सनावद पुलिस को दिनांक 04.10.22 को मुखबीर सूचना मिली की इनपुना पुनर्वास से एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल लेकर बेचने के लिए भेंस बाजार सनावद की ओर से जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा भैंस बाजार से इनपुन पुनर्वास मार्ग पर निगरानी करते मुखबीर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति मोटरसाईकल से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाईकल सहित पकड़ा गया । जिसे पूछताछ हेतु थाने लाया गया ।
उक्त व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 01.10.22 को प्रातः करीब 09.30 बजे सरकारी अस्पताल सनावद के गेट से 01 मोटरसाईकल चुराकर लाया था जिसे बेचने के लिए वह बड़वाह जा रहा था तथा उसके द्वारा सनावद तथा आसपास के क्षेत्रों से भी अन्य मोटरसाईकलें चोरी की है स्वीकार किया गया । इस आशय का आरोपी से मेमोरेन्डम लिया जाकर उससे चोरी की मोटरसाईकल किमती 15000/- रूपये जप्त की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी को थाना सनावद के अप.क्र 548/22 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाईकल स्प्लेन्डर प्लस किमती करीब 50000 रूपये की पुछताछ हेतु पुलिस रिमान्ड लिया जाकर गहन सूक्ष्मता से पुछताछ करते उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने तथा उसके दोस्त आकाश वर्मा द्वारा करीब 6-7 मोटरसाईकल चोरी की है जिसमे से उसके पास 04 मोटरसाईकलें है तथा 02 मोटरसाईकल आकाश वर्मा के पास हैं । आरोपी की स्वीकारोक्ती उपरांत उसे उसके बताए स्थान भैंस बाजार के पिछे नाले में झाड़ीयों मे छुपाकर रखी गई 04 मोटरसाईकले किमती करीब 1,70000 की बरामद की तथा आरोपी आकाश वर्मा से रेवा गुर्जर कालेज के सामने नदी की झाड़ीयों से 02 मोटरसाईकलें किमती 100000 रूपये की कुल 07 मोटरसाईकल किमती 2,85000 रूपये की जप्त की गई है ।
दिनांक 28.09.22 को फरियादी उमेश पिता ओमप्रकाश कटारे निवासी ग्राम साल्याखेड़ा थाना खालवा जिला खण्डवा द्वारा थाने पर उसकी मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर जिसका नम्बर MP12MG2807 चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी जिसकी पतारसी करते शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरों कि जाँच करते संदिग्धों की पहचान की गई एवं उसकील तलाश हेतु मुखबिर मामुर किए गए दिनांक 01.10.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संदिग्ध हुलिए के 02 लड़के सनावद मे गुम रहे हैं जिनकी तलाश हेतु नाकाबंदी लगाई गई एवं सर्चिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज मे देखे गए हुलिए के 02 लड़के फ्युजन माइक्रो फाइनेंस के पास गुमते दिखाई दिए जिन्हे संदेह के आधार पर पुछताछ हेतु थाना लाया गया जिनसे पुछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि उन्होनें घटना दिनांक को माईक्रो फाइनेंस कंपनी के सामने से स्प्लेंडर मोटरसाईकल चुराई है जिसे खंडवा निवासी सौरभ पुरी उर्फ सरदार को बेच दी है सौरभ पुरी की तलाश खंडवा मे करते फरार होना पाया गया जिसकी तलाश जारी है दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जाकर न्यायीक हिरासत मे भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी –
1. अजय पिता हुकुमचन्द जाधव उम्र 32 साल निवासी –इनपुन पुनर्वास
2. आकाश पिता मिलिन्द वर्मा उम्र-19 साल निवासी साँई विहार कालोनी सनावद
3. रोहित पिता मनीष पाल जाति गडरिया उम्र 20 साल निवासी- गणेश तलई खंडवा
4. करण पिता सूरेश पाल जाति गडरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खंगवाड़ा
बरामद सामग्री
1.07 मोटर साईकिल लगभग 305000/-
पुलिस टीम
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सनावाद निरीक्षक श्री एम. आर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा ,सउनि नरबतसिंह ठाकुर,सउनि अजयसिंह,सउनि बी.एस.जमरे 860 योगेश, आर 745 अजय, आर.701 विनोद, आर.757 सूर्यप्रकाश, आर.884 रघुवीर व अन्य स्टाफ विशेष योगदान रहा।