खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों की जांच की ,//Khargone news

Khargone news

कलेक्टर श्री Karmveer Sharma के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री भास्कर गाचलें के निर्देशानुसार दीपावली त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज 09 नवंबर को खरगोन शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों में खाद्य सामग्री तैयार करने एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच कर खाद्य सामग्री के नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि 09 नवंबर को की गई जांच में बस स्टेण्ड बिस्टान की महावीर होटल से मावा का नमूना, बादल ट्रेडर्स भगवानपूरा रोड बिस्टान से फ्रूटी, बालाजी राजस्थान स्वीट्स भगवानपूरा रोड बिस्टान से मलाई बर्फी, श्री भीलटदेव स्विट्स बस स्टेण्ड सेंगाव से पेडा का, बालाजी जोधपूर स्वीट्स बस स्टेण्ड गोगांवा से मिल्क केक का, शिवम ग्रह उद्योग पापड हाऊस बजरंग नगर जैतापूर से काली मिर्च एवं आजवाईन के नमूने, श्री कृष्णा डेयरी जीरबान तहसील सनावद से मावा का, ऊर्जा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट ग्राम ओरंगपुरा तहसील कसरावद से मावा, क्रीम एवं घी के नमूने एकत्र किए गए हैं।

खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे/

इसके साथ ही श्री देवा पिता रूपा सावले उम्र 23 वर्ष निवासी बेजापुर पोस्ट बरूड़, श्री सुरेशसिंह पिता बाबूसिंह राजपूरोहित बालाजी राजस्थान स्वीट्स मंडलेश्वर रोड कसरावद, श्री सुनील गुप्ता पिता रतनलाल चार्ली स्वीट्स बस स्टेण्ड कसरावद, जोधपूर स्वीट्स बिस्टान रोड खरगोन से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना सग्रंहित किया गया। रूपश्री स्वीट्स एम.जी.रोड खरगोन से खाद्य पदार्थ मलाई बर्फी का नमूना सग्रंहित किया गया। वल्लभा स्वीट्स तिलक पथ खरगोन से खाद्य पदार्थ रस मलाई का नमूना सग्रंहित किया गया।

यह सभी नमूने जॉच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये है। जॉच में खाद्य सामग्री के नमून अमानक पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के संचालकों एवं विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत वैद्याानिक कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही आगामी समय में समस्त जगह पर निरंतर जारी रहेगी।

 

#Diwali

Leave a Comment