



Guna news
कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देश पर डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नवीन जैन एवं श्री लखन लाल कोरी द्वारा फर्म – शिमला स्वीट्स, जयस्तंभ चौराहा गुना से बर्फी एवं मावा के नमूने, फर्म – श्री महावीर स्वीट्स सिंह टावर के सामने गुना से मावा बर्फी एवं बेसन के लड्डू एवं श्री महालोक नमकीन एण्ड मिष्ठान भण्डार महावीरपुरा, ए.बी. रोड़ गुना से गुलाब जामुन, छैना रसगुल्ला, केसर वाटी एवं बूँदी के लड्डू के नमूने जाँच हेतु लिये गये। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बाहर से आने वाली बसों/ वाहनों में मावा, पनीर एवं खाद्य पदार्थों की निरंतर जाँच की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही सतत रूप से जागे भी जारी रहेगी।