गुना जिले की चारों विधानसभाओं में आज 390678 पुरूष एवं 344336 महिला सहित कुल 735026 मतदाताओं द्वारा किया अपना मताधिकार का प्रयोग !

जिले में चारों विधानसभाओं में शान्तिपूर्

गुना 17 नवम्‍बर 2023

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी के निर्देशन में आज शान्ति पूर्ण मतदान संपन्‍न हुआ 17 नवम्‍बर को प्रात: 07 बजे से सायं 6 बजे तक जिले में आज 1092 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया। जिले में कुल मतदाताओं की संख्‍या 9 लाख 33 हजार 101 है, पुरूष 4,83,678 तथा महिला 4,49,406 तथा थई जेंडर 17 सहित कुल 9,33,101 जिनमें से आज मतदाताओं द्वारा 735026 मतदान किया गया। जिसका प्रतिशत 78.77 रहा हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान केन्‍द्र हैं जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 25 हजार 58 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,15,890 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,09,168 हैं, जिनमें से आज 95441 पुरूष तथा 84606 महिला सहित कुल 180047 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका प्रतिशत 81.00 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 29-गुना में264 मतदान केन्‍द्र है जिनमें मतदाता 2 लाख 35 हजार 110 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,21,096 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,14,005 तथा थर्ड जेण्‍डर 09 थे, जिनमें से आज 88971 पुरूष तथा 79213 महिला एवं थर्ड जेंडर 5 सहित कुल 168189 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका प्रतिशत 71.54 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा में 282 मतदान केन्‍द्र है जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 36 हजार 688, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,23,634 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,13,050 तथा थर्ड जेण्‍डर 04 शामिल हैं , जिनमें से आज 103217 पुरूष तथा 89469 महिला थर्ड जेंडर 4 सहित कुल 192690 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 81.41 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ में 296 मतदान केन्‍द्र है जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 36 हजार 245 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,23,058 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,13,183 तथा थर्ड जेण्‍डर 04 शामिल थे, जिनमें से 103049 पुरूष तथा 91048 महिला एवं थर्ड जेंडर 3 सहित कुल 194100 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 82.16 है।

उक्‍त मतदान से संबंधित आकडे़ सेक्‍टर अधिकारी से टेलीफोन से प्राप्‍त जानकारी पर आधरित हैं इसमें परिवर्तन संभव हैं ।

Leave a Comment