इंदौर 03 जून 2023। जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर द्वारा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में आज भंवरकुआ से तेजाजी नगर तथा आर ई 2 रोड निर्माण कार्य के संबध में निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षणयंत्री श्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल, उपयंत्री श्री पराग अग्रवाल, कंसलटेन्ट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्य को शीघ्र पूर्ण करने व बाधाऐं हटाने के दिये निर्देश
जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर द्वारा शहर की मुख्य सडको में एक से भंवरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर अंडरबायपास तक निर्माणधीन सडक निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सडक निर्माण में आने वाली बाधाओ को नियमानुसार हटाने के साथ ही कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्कीम नंबर 140 से नायता मुंडला आरटीओ तक निर्माणधीन आरई 2 रोड निर्माण का भी जनकार्य प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जनकार्य प्रभारी द्वारा रोड निरीक्षण के दौरान रोड निर्माण में बाधक बस्तीयों को नियमानुसार हटाने के संबंध में अधिकारियो से चर्चा की जाकर, आरटीओ से नेमावर रोड के संपर्क रोड का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Pushyamitra Bhargav
#SmartCity