



गुंडे, बदमाश, अवैध प्लाटिंग करने वाले और अतिक्रमणकारी अब प्रशासन के रडार पर, लगेगा अंकुश
जनता को बहकाकर शासकीय जमीन बेंचने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
4 दिन पहले कलेक्टर के औचक भ्रमण कर दिए निर्देश में आज भू-माफिया से शासकीय जमीन को मुक्त कराने कार्यवाही जारी
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार गुरुवार को छतरपुर शहर के सीएम राइज स्कूल के बगल में सीआरसी के लिए चिन्हित जमीन शासकीय जमीन पर भू-माफियाओं के कब्ज से मुक्त कराने जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही जारी। विगत चार दिन पहले कलेक्टर श्री जीआर ने शहर का औचक भ्रमण कर अधिकारियों को दिए थे कार्यवाही के कड़े निर्देश।
जिसके परिपालन में शासकीय भूमि के एक बड़े भूखंड पर कब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है की गुंडे, बदमाशों और अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग कर आमलोगों को सस्ते दामों में बहकाकर शासकीय जमीन बेंची जा रही थी।
शासकीय भूमि को किया कब्जा मुक्त
जिससे लोग बाद में परेशान होते थे और शिकायतें लेकर पहुंचते थे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने की जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है और शासकीय भूमि पर (यह भूमि शासकीय है) बोर्ड भी लगाये जा रहे है। कार्यवाही के दौरान राजस्व टीम, पुलिस बल एवं नपा दल उपस्थित है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
PRO Jansampark Chattarpur
#AntiMafiaAbhiyan
#JansamparkMP