खरगोन – जनसाहस एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में गुरुवार को शिक्षकगणों के साथ बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुवात राकेश शोले द्वारा जनसाहस के परिचय से की गई कार्यशाला का उद्देश्य जनसाहस के फील्ड काउंसलर कविता सोनोने द्वारा बताया गया न्यायाधीश गुलाब मिश्रा ने शिक्षकों को पॉक्सो एक्ट जैसे कानूनी प्रावधानों की जानकारी के साथ बच्चो को मानसिक रूप से मजबूत करने की बात पर जोर दिया।
उन्होंने कहा की स्कूल में ऐसा वातावरण बनाये की बच्चे अपने साथ स्कूल,घर या किसी अन्य जगह कुछ गलत हरकत होती है तो वह आपसे साझा कर सके। उन्होंने चिंता जताई कि आज के समय मे टीवी, सिनेमा, मोबाइल ने बच्चो की मानसिकता बदल दी है, उम्र से अधिक सोच बनाने लगे है। इसलिये उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी । जनसाहस के प्रोफेशनल काउंसलर रितिका जी एवं प्रांजलि जी ने बच्चों के मनोविज्ञान को समझना और उसके अनुरूप व्यवहार करने के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि बच्चों में कभी-कभी अपने विषय पर समझ विकसित नहीं हो पाती जिसके कारण बच्चे डिप्रेशन या अवसाद में चले जाते हैं उस डिप्रेशन को समझना और उन्हें उस समस्या से बाहर निकालने में मानसिक स्वास्थ्य काउंसिलिंग किस तरह मदद कर सकती है उत्पन्न हुई समस्या को गतिविधि के माध्यम से कैसे दूर किया जा सकता है पर भी उन्होंने लोगों को विस्तार से बताया
बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण की हम कैसे पहचान कर कैसे सव्वेदन शीलता से काम कर सकते काउंसिलिंग के बारे में बताया गया कि काउंसिलिंग क्या है एवं हर व्यक्ति इसकी सेवाए ले सकता है जिसमे मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की मदद के लिए 7385154560 पर कॉल कर सकते है साथ ही जनसाहस महिला हेल्प लाइन नम्बर 18003002852 पर कॉल कर सकते है । मजदूर हेल्पलाइन 18002000211 , एवं 1098 के बारे मे जानकारी दी?कार्यशाला में खरगोन ब्लॉक के 80 शिक्षकगढ़ द्वारा भागेदारी कार्यशाला में सहायक संचालक जनजाति विभाग ए बी गुप्ता सर्, आर , के सिंह कुशवाह ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर , बी आर सी रंजीत आर्य , जनसाहस एवं विधिक सेवा , फारूक खान , रोशनी जी ,भावना कोठारे ,अर्पित जी एवं दुर्गा नंदराम चौहान, नदीम , प्रीति वर्मा कार्यक्रम का आभार यामिनी पांडेय , द्वारा किया गयाl उक्त जानकारी जिला समन्वयक इरफान खान ने दी।