



#खुशियों_की_दास्तां
सतना 17जून 2023/कभी जल संकट की भीषण त्रासदी झेल रहे जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां में अब हर घर मे नल कनेक्शन होने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है और पूरे गांव में खुशहाली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत मझगवां की सभी बसाहट के हर घर में पीने का शुद्ध पानी नल के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
गांव में रहने वाली ममता प्रजापति ने बताया कि पहले पानी के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में भटकना पड़ता थ। इससे घर के काम-काज प्रभावित होते थे और परेशानी भी झेलनी पड़ती थीं। हम भी सोचते थे कि शहरों की तर्ज पर हमारे घर में भी नल से जल आये। लेकिन हमारा सपना पूरा होगा नहीं दिख रहा था। तभी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हमारे गांव के हर घर में पीने का स्वच्छ जल पहुंचाकर हमारे सपनों को पूरा कर दिया है। घर में नल से जल पहुंच जाने से सारी परेशानी दूर हो गयी। अब हम पानी की चिन्ता छोड़ घर के अन्य कामों में अपना पूरा समय दे रहे हैं। इस सौगात के लिए ममता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।