जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने किया स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में पौधारोपण !

 

Indore news

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नेत्र चिकित्सालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई चिकित्सालय में शनिवार को पौधरोपण किया।

उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित की पहल पर महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर से सम्बध्द नेत्र चिकित्सालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई चिकित्सालय में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सामाजिक जिम्मेदारी के नजरिए से अस्पताल परिसर में लगाए गए 100 से अधिक पौधे

अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई अस्पताल को हरा भरा परिसर देने की दिशा में अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाये गये। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय के अधिष्ठाता डॉ. दीक्षित, पूर्व पार्षद श्री दिलीप शर्मा और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई के अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा ने भी पौधे लगाये।

आयुष्मान मरीजों को निशुल्क और नॉन आयुष्मान मरीजों को मिल रहा है सस्ती दरों पर उपचार

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आने वाले आयुष्मान मरीजों के लिए मशीन से उपचार की सुविधा निशुल्क रहती है। वहीं समय-समय पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश एवं शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले कैंप के मरीजों को अत्याधुनिक मशीन की सुविधा के साथ जांचों एवं सर्जरी की सुविधा निशुल्क दी जा रही है । सामान्य मरीजों को अस्पताल द्वारा तय की गई नॉन आयुष्मान एवं अन्य सामान्य मरीजों को जांच, उपचार अन्य सर्जरी सुविधाएं सस्ती दर के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है।

इस आयोजन के दौरान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई के नेत्र रोग विभाग की प्राध्यापक डॉ. आभा वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन सह प्राध्यापक डॉ. मीता जोशी, डॉ. टीना अग्रवाल, डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. हिना भंडारी, डॉ. बबीता और अन्य स्टाफ ने भी न सिर्फ परिसर में पौधे लगाए बल्कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली।

 

#indore

Tulsi Silawat

Leave a Comment

[democracy id="1"]