बड़वानी 10 जून 2023 / जिला स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल डीसीए बड़वानी और डीसीए अलीराजपुर के बीच खेला गया । टॉस जीतकर डीसीए बड़वानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए । सागर बरड़े ने 44 रन, अंकित अलावा ने 34 रन, विजय गुप्ता ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में 2 डीसीए अलीराजपुर की और से रोहित ने 3 विकेट राहुल ने 2 विकेट लिए । जवाब में डीसीए अलीरजपुर ने 20 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई । प्रीतम कसेरा ने 77 रन, पृथ्वी ने 33 रन बनाए । गेंदबाजी में अंकित अलावा ने 2 विकेट, मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए । अंकित अलावा को मेन ऑफ द मैच दिया गया।
Post Views: 463