जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता, गठित समितियों ने प्रारंभ किया अपना कार्य व निरक्षण

खरगोन – जिले में सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। कृषि उप संचालक श्री एमएल चौहान ने जानकारी दते हुए बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है। आज की स्थिति में यूरिया 6792.27 मैट्रिक टन, डीएपी 1997.72 मैट्रिक टन, एमओपी 1781.72 मैट्रिक टन एवं एनपीकेएस 4845.43 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 11992.46 मेट्रिक टन उपलब्ध है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने खाद वितरण व्यवस्था व स्टॉक जांच के लिए सभी तहसीलों में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का दल गठित किए गए थे। दलों ने रविवार को अपने अपने क्षेत्रों में खाद के स्टॉक व खाद वितरण व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। दलों ने किसानों को खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं एवं समितियों में उपलब्ध खाद के स्टॉक का जायजा लिया।

Leave a Comment