तेज रफतार कार ने बाइक चालक को टक्कर मारी एक घायल , कार चालक फरार हुआ 

तेज रफतार कार ने बाइक चालक को टक्कर मारी एक घायल , कार चालक फरार हुआ 

घायल बाइक सवार को खण्डवा रेफर किया

सवांददाता कृष्णा गुप्ता

खंडवा-पुनासा रोड पर काका तौल कांटे के सामने मूंदी तरफ आ रही कार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी ।

बाइक सवार को मारी टक्कर

जिससे बाइक चालक नरेन्द्र पिता प्रेमसिंह काजले निवासी ग्राम दोंगालिया घायल हो गया । जिसे मूंदी अस्पताल मे भर्ती कराया गया । यहां प्राथमिक उपचार के बाद नरेन्द्र काजले को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । बजाया जाता है कि नरेन्द्र काजले पावर प्लांट मे कार्यरत है । वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 41एनजे 5888 से मूंदी से पुनासा की ओर जा रहा था काका तौल काटे के पास सामने से आ रही तेज रफतार कार क्रमांक एमपी09एचसी 4894ने टक्कर मार दी ।

कार टक्कर के बाद सडक किनारे नाले मे जा घुसी । घटना की जानकारी मिलते ही 100डायल वाहन मौके पर पहुचा । बताया जाता है कि एक्सीडेंट होते ही कार चालक मोके से भाग गया ।

Leave a Comment