थाना जूनी इन्दौर पुलिस की बड़ी सफलता । लूट के दोनो आरोपी जूनी इन्दौर पुलिस के गिरफ्त में

आरोपियों से लूट के दो मोबाईल फोन व पर्स आदि बरामद

• करीब 20 स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर 20 घंटे के भीतर आरोपियो को किया गिरफ्तार

• पिता पुत्र ने मिल कर दिया लूट की वारदात को अंजाम
• आरोपियो से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

इंदौर – पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया व डीसीपी श्री राजेश कुमार सिंह जोन-4 के द्वारा चोरी व नकबजनी व बैग स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे एडिश्नल डीसीपी श्री प्रशांत चौबे जोन-4 व एसीपी श्री दीशेष अग्रवाल जूनी इन्दौर व्दारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर योगेश सिंह तोमर को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिपावली की अवसर पर आम जनता के द्वारा बाजारो में उत्सकता पूर्वक खरीदी की जा रही है इसी बीच कल दिनांक 19.10.2022 को दिन दहाड़े सिंधी कालोनी आम रोड पर दो अज्ञात मोटर सायकल सवार बदमाशो द्वारा चलती गाड़ी से पीछा कर फरियादी मनीषा परदेशी पति मनीष परदेशी उम्र 46 साल निवासी 166 सांघी स्टेट महू जिला इन्दौर के एक्टिवा गाड़ी से एक पर्स लूट कर ले भागे जिसमें फरियादिया के दो मोबाईल फोन ,दो सोने की अगुठी ,नगदी आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्रायविंग लायसेंस व अन्य दस्तवेज रखे थे फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इन्दौर पर लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना जूनी इन्दौर दवारा टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व उनि सौरभ कुशवाह, सउनि एमरकस टोप्पो प्रआर. 138 सतीष गौड़, आर. 1105 शैलेन्द्र, आर. 2429 विनीत को लगाया गया ।
आसपास के करीब 20 स्थानों पर उक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें 1 मोटर सायकल पर सवार कुल दो संदिग्ध आरोपीयों की अच्छी क्वालिटी के फुटेज प्राप्त किये गये जिन्हे थाने के आरक्षक विनित द्वारा देख कर पहचान लिया गया । मोटर सायकल के नंबर के आधार पर आरोपी 1. आदिल पिता सकिल शेख उम्र 26 साल निवासी मथुरा कालोनी आजाद नगर इन्दौर 2- मो. जाकिर उर्फ गुड्डु पिता मो. वसीद उम्र 46 साल निवासी 57-58 ब्रुक बाँड कालोनी इन्दौर को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया । आऱोपी आपस में सौतेले पिता पुत्र है । आरोपी जाकिर ने आदिल की मां से दूसरा विवाह कर अपने पास रख लिया था आदिल वर्तमान में अपनी मां के साथ आजाद नगर में किराये के मकान पर निवास करता है । आरोपियो से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होने साथ मिलकर घटना कारित करना कबूल किया ।
आरोपीयो से पुछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से फरियादी के लूटे गये पर्स व मोबाईल फोन आदि कीमती करीब 100000/-रुपये का सामान जप्त कर लिये गये साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल,LML फ्रिडम नम्बर MP0JY7748 जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि सौरभ कुशवाह, सउनि एमरकस टोप्पो , प्रआर. 138 सतीष गौड़, आर. 2429 विनीत सिंह, आर. 1105 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment