रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट✒️✒️
रतलाम – पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
संक्षिप्त विवरणः आज दिनांक 08.07.2023 को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि एक लडका जिसने सफेद-ग्रे रंग की शर्ट व डार्क ब्लु रंग की जिंस पहनी है, बड़ी दाड़ी मुछ का अपने साथ अवैध गांजा लेकर उसकी ब्लैक गोल्डन कलर की होण्डा साईन मोटरसाईकल बिना नम्बर प्लेट की लेकर सरकारी स्कुल के पीछे किसी को देने आ रहा है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. हेमंत सिंह उर्फ भय्यू पिता बने सिंह सोलंकी उम्र 25 साल, निवासी सरकारी स्कूल से आगे, ईश्वर नगर रतलाम 2. मनदीप पिता नंदकिशोर चौहान, उम्र 23 साल, निवासी 486 सुभाष मार्ग, पेटलावद, जिला झाबुआ 3. सूरज उर्फ सुरेश उर्फ सूर्या पिता प्रकाश खटीक उम्र 33 साल निवासी संगैश्वर महादेव मंदिर के पास ईश्वर नगर रतलाम बताया। उक्त व्यक्तियो की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध 1 किलो 180 ग्राम गांजा तथा ब्लैक गोल्डन कलर की होण्डा साईन मोटरसाईकल बिना नम्बर प्लेट मिली, जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 421/23 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. हेमंत सिंह उर्फ भय्यू पिता बने सिंह सोलंकी उम्र 25 साल, निवासी सरकारी स्कूल से आगे, ईश्वर नगर, रतलाम।
2. मनदीप पिता नंदकिशोर चौहान, उम्र 23 साल, निवासी 486 सुभाष मार्ग, पेटलावद, जिला झाबुआ।
3. सूरज उर्फ सुरेश उर्फ सूर्या पिता प्रकाश खटीक उम्र 33 साल निवासी संगैश्वर महादेव मंदिर के पास ईश्वर नगर रतलाम।
जप्त मश्रुका –
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 1 किलो 180 ग्राम (कीमती 15000 रूपये)
2. ब्लैक गोल्डन कलर की हौंडा शाइन होंडा शाइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹ 80000)
सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री दीपक कुमार मंडलोई, उनि मुकेश कुमार सस्तीया, सउनि. दिनेश कुमार मावि, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 562 जितेंद्र सिंह गौड़, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 338 नवीन पटेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 42 जगदीश चंद्र, आरक्षक 570 आशीष धानक, आरक्षक 478 संदीप कुमावत, आरक्षक 961 रोशन राठौर, आरक्षक 599 मकान परमार, आरक्षक 621 धीरज यादव, आरक्षक 962 राकेश डांगी, आरक्षक 519 बिल्लर सिह, आरक्षक 90 राणा प्रताप, आरक्षक 1168 नरेंद्र मुनिया, आर.264 देवीसिंह मोर्य आदि एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।