दहेज प्रथा एक अभिशाप विषय पर नुक्कड़ नाटक का हुआ प्रदर्शन

खरगोन – आज पीजी कॉलेज खरगोन में प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा ग्राम नंदगॉव बगुद में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से गत दिवस दहेज प्रथा एक अभिशाप कुरिति को समाप्त करने तथा महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने का संदेश दिया।

नाटक का मंचन छात्र सावन धनगर, संवेदना पंढाणे, साक्षी पाटीदार, रूचिका, वैष्णवी गुप्ता, श्रेया सेन, रितिक नागराज, गौतम भालसे तथा हर्ष राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हायर सेकण्डरी स्कूल टेमला के प्राचार्य श्री अशोक पवार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जायसवाल समिति संयोजक, डॉ. ललिता बर्गे, डॉ. सुनैना चौहान, डॉ. पुष्पा पठौते, डॉ. संध्या बटवे, ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश अवासे, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने किया तथा श्रीमती प्रणिता गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment