दिव्यांग बुजुर्ग महिला पर बरसात का कहर ,बुजुर्ग महिला का मकान ढहा परिवार को करना पड रहा है दिक्कतो का सामना

खंडवा/बीड़-विकासखंड पुनासा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीड़ जहाँ पर एक पीड़ित परिवार शासन से गुहार लगाकर हुआ परेशान । पर शासन द्वारा पिडित परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई है
यह दास्तान मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले कि ग्राम पंचायत
बीड कि है जहा राममंदिर के सामने जायसवाल मोहल्ले में
बुजुर्ग महिला सावित्रीबाई अपने परिवार के निवास करती है
सावित्री बाई पति राधेश्याम सोलंकी निवासी बीड़ उम्र से बुजुर्ग है और विकलांग भी।
उनका कहना है कि 1 जुलाई को उनका निजी मकान भयंकर अतिवृष्टि के चलते उनके मकान का अधिकतम हिस्सा ढह गया । बुजुर्ग महिला व परिवार के छोटे-बच्चें बाल-बाल बच गये। अब बारिश के कहर से टूटे हुए घर मे बरसात का पानी जमा हो रहा है और दिवाल गिरने से जीव-जंतु घर मे घुस रहे है जिससे एक बुजुर्ग महिला ,दो बच्चे छोटे-छोटे और परिवार के सदस्यके जीवन पर खतरा बना हुआ है।
परेशान बुजुर्ग महिला का कहना है कि अभी तक शासन से मदद नही मिली है जिसके चलते परिवहन को मुसीबतो का सामान करना पड रहा है
*बयान-सावित्री बाई पति राधेश्याम सोलंकी निवासी बीड़*

Leave a Comment