



धार – कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देषन एवं जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में कक्षा 6 टी में प्रवेश कर रहे बच्चों को बुनियादी शिक्षा (भाषा एवं राणित) शैक्षणिक स्तर सुधारने एवं ड्राप आउट बच्चों को शाला से जोड़ने के लिये प्रथम एज्यूकेशन फाउण्डेशन के सहयोग से धार जिले में समर कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इस हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में दो दिवसीय उन्मुखीकरण में जिले के सभी 13 विकासखंड से जनशिक्षकों ने भाग लिया। इसमें 10 मई को विकासखण्ड धार, तिरला, बदनावर, नालछा, सरदारपुर, धरमपुरी एवं 11 मई को उमरबन, मनावर, गंधवानी, कुक्षी, डही, निसरपुर एवं बाग के जनशिक्षक शामिल हुए। प्रत्येक विकासखण्ड के सभी जनशिक्षकों का समर कैम्प की योजना एवं साहित्य पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण समर कैम्प के क्रियान्वयन, साहित्य एवं जांच की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी।

जनशिक्षकों के उन्मुखीकरण के उपरांत सभी जनशिक्षक अपने अपने जनशिक्षा केन्द्र पर अक्षर साथी, हाई एवं उच्च माध्यमिक के छात्रों का स्वयसेवक के रूप में शिक्षकों की उपस्थिति में समर कैम्प के साहित्य एवं संचालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण करेंगे एवं प्रथम द्वारा दिये गये साहित्य का वितरण करेंगे। सभी जनशिक्षक अपने- अपने स्वयंसेवकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनायेंगे जिसके माध्यम से प्रथम से प्राप्त डिजिटल साहित्य को कैम्प संचालित कर रहे स्वयंसेवकों तक पहुँचाया जायेगा। स्वयंसेवको के प्रशिक्षण के तुरन्त बाद गांव में किसी उचित स्थान पर दो स्वयंसेवको के माध्यम से दो समूह में समर कैम्प आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक समूह में कक्षा 4 से 6 तक के कम से कम 15-20 बच्चे हो सकते है। जनशिक्षक एवं शिक्षक समय- समय पर समर कैम्प कक्षाओं का अवलोकन करें एवं अक्षर साथी छात्र स्वयंसेवक का समर कैम्प संचालन में सहयोग करें। मॅटरिंग और मॉनिटरिंग के तहत समुदायों में समर कैंप कक्षाएं आरंभ होने पर बीएसीओ, सीएसीओं, प्रथम कर्मियों, सीएम फेलो मॅटरी की संयुक्त मॉनिटरिंग टीम सिस्टमातिक रूप से योजना बनाएगी और स्वयंसेवकों को सतत मौके पर मॉनिटरिंग और मैटरशिप समर्थन प्रदान करेगी, ताकि कक्षाएं योजनानुसार संचालित हो सके। प्रथम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रथम पोर्टल पर एमटीज़ (बीएसीओ, सीएसीओं और अन्य विभागों के एमटीज़) का पंजीकरण होगा, जिसका लिंक प्रथम द्वारा साझा किया जाएगा। उनके माध्यम से, वे स्वयंसेवकों द्वारा दर्ज की जाने वाली डेटा तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे और डेटा संग्रह पर नजर रख सकेंगे।